Wednesday, 2 March 2011

नालागढ़ में युवक का अपहरण

नालागढ़ — औद्योगिक कस्बा नालागढ़ स्थित एक उद्योग में कार्यरत शिमला निवासी युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पहले पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों द्वारा अपहरण का शक जाहिर करने के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस को 30 जनवरी से लापता इस युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। अभिभावक बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें भी उसका कोई अता-पता नहीं लग रहा है। जानकारी के मुताबिक सुन्नी क्षेत्र के दयोला गांव का गिरीश ठाकुर 30 जनवरी की सुबह नालागढ़ के खेड़ा स्थित अपने होस्टल से अचानक लापता हो गया था। वह नालागढ़ स्थित उद्योग आरपीजी रैकेम में विगत डेढ़ साल से कार्यरत था। कंपनी प्रबंधन ने दो फरवरी को गिरीश के परिजनों को उसके लापता होने की सूचना दी। इसके बाद परिजन बेटे की तलाश में नालागढ़ आए और उन्होंने पुलिस थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। गिरीश के पिता करतार सिंह ठाकुर का कहना है कि उनके बेटे ने 30 जनवरी की सुबह होस्टल में नाश्ता किया और चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। दोपहर करीब एक बजे के बाद उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ हो गया था। परिजनों का कहना है कि हैरत इस बात की है कि होस्टल से बाहर जाने की एंट्री तक नहीं की गई। नालागढ़ पुलिस ने इस मामले में गिरीश की पंजाब-हरियाणा में कई तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। उसके परिजनों ने कंपनी के कर्मियों पर शक जाहिर करते हुए उसके अपहरण का अंदेशा जाहिर किया है। नालागढ़ पुलिस ने इसी आधार पर बुधवार को अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक बद्दी चंद्रशेखर पंडित ने बताया कि पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है तथा कई लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। इस मामले में प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। फिलवक्त हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
March 3rd, 2011

No comments:

Post a Comment