Tuesday, 22 March 2011

‘मर्डर-2’ में आइटम सांग

बिपाशा बसु भी आइटम सांग करने जा रही हैं। मुकेश भट्ट और महेश भट्ट अपनी हिट फिल्म ‘मर्डर’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और एक हॉट गीत के लिए उन्होंने बिपाशा से संपर्क किया है। हालांकि बिपाशा की ओर से कहा गया है कि अभी बात पक्की नहीं हुई है और यदि डेट्स उपलब्ध हुई तो वह यह गीत जरूर करेंगी। ‘मर्डर’ के सीक्वल में हीरो तो इमरान हाशमी ही होंगे, लेकिन हीरोइन के रूप में मल्लिका शेरावत की जगह जैकलीन फर्नांडीस को लिया गया है, जो फिल्म में बोल्ड सीन करने के लिए तैयार हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म का आकर्षण बढ़ाने के लिए एक आइटम सांग डाला जाएगा और निर्माता-निर्देशक चाहते हैं कि यह गाना बिपाशा पर फिल्माया जाए। बिपाशा को फिल्म इंडस्ट्री में भट्ट बंधुओं ने ही पेश किया है और उनके बीच मधुर संबंध है। बिपाशा इस समय व्यस्त हैं और वह कोशिश कर रही हैं कि जो डेट्स ‘मर्डर-2’ वाले चाहते हैं वह उस दौरान उपलब्ध हो।
March 23rd, 2011

No comments:

Post a Comment