अब तक सुनने में आया था कि राकेश रोशन की सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ की तीसरी कड़ी में प्रियंका चोपड़ा मुख्य नायिका में नजर आएंगी, लेकिन अब खबर है कि कैटरीना कैफ भी फिल्म में एक खास भूमिका में नजर आएंगी। सूत्रों के अनुसार, ऋत्विक रोशन के कहने पर फिल्म में कैटरीना को शामिल करने के लिए फिल्म की पटकथा में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। दरअसल यह बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं, क्योंकि कैट और ऋत्विक ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में साथ काम किया है। उसके बाद ही ऋत्विक ने महसूस किया कि कैट के साथ दोबारा काम किया जाना एक अच्छा अनुभाव होगा। फिर क्या था, ऋत्विक ने अपने पापा से कैट की पैरवी कर दी है, लेकिन अब तक दोनों ही ओर से इस मामले में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि कैटरीना और प्रियंका में खास नहीं पटती है और दोनों के एक-दूसरे के सामने आने से बचती हैं, लेकिन अब बात ‘कृष-3’ के लिए हो सकता है कि दोनों को समझौता करना पड़े।
No comments:
Post a Comment