Tuesday, 29 March 2011

कैट के दुश्मन बने सलमान

लगता है अभिनेता सलमान खान पूर्व गर्लफें्रड कैटरीना कैफ के रणबीर से खुलेआम प्यार के इजहार के बाद अपमानित महसूस कर रहे हैं । इसलिए सल्लू की भावनाओं से खेलने की हरकत कैट को  भारी पड़ सकती है। गौरतलब है कि सलमान ने कैट का कैरियर बनाने के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन सलमान-कैट के ब्रेकअप के बाद से दोनों की राहंे बदल गईं। इतना ही नहीं, अब तो सल्लू अभिनेत्री के साथ काम करना भी पसंद नहीं करते। सूत्रों के मुताबिक फिल्म रेडी के दौरान कैटरीना के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन सलमान ने कैट की जगह जरीन खान को कास्ट करने का सुझाव दिया और हुआ भी वैसा ही। इतना ही नहीं, सलमान ने निर्देशक कबीर खान को भी निर्देश दिया है कि वह कैटरीना के साथ उनकी फिल्म में काम नहीं करेंगे। फिर कैट की जगह प्रियंका को साइन करने की तैयारी चल रही है। लोगों का कहना है कि सलमान वैसे तो ऐसा करना पसंद नहीं करते, लेकिन वह कैट के व्यवहार से बहुत दुखी हैं। वहीं कैटरीना के एक करीबी मित्र ने बताया कि ऐसा कु छ नहीं है। आज भी कैट अभिनेता सलमान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं।
March 30th, 2011


No comments:

Post a Comment