नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सूर्यदेव ने प्रचंड रूप धर लिया है। मंगलवार को तापमान एकाएक 31 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। सर्दियों के रुखसत होते ही इलाके में पंखे और एयर कंडीशनर का भी इस्तेमाल शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में अचानक तापमान में हुई बढ़ोतरी ने लोगों के गर्म वस्त्र उतरवा दिए हैं। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में मंगलवार को पारा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में आए उछाल के कारण मंगलवार को इलाकावासियों को पंखे और एसी का इस्तेमाल तक करना पड़ा। मौसम में अचानक हुए बदलाव से इलाकावासी खासे हैरान-परेशान रहे। लोगों का कहना है कि मार्च माह में ही पारा 31 डिग्री तक जा पहुंचा है, ऐसे में इस बार गर्मी का मौसम सारे रिकार्ड तोड़ने वाला होगा। उधर, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान के और बढ़ने के आसार हैं। मौसम में एकाएक हुए बदलाव के कारण कोल्ड डिं्रक्स के धंधे में भी एकाएक उछाल आ गया है। बीबीएन में लोग कोल्ड ड्रिंक्स पीते और घरों, दुकानों व अन्य जगह एसी, फ्रिज व पंखों का आसानी से इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। विगत दो दिनों के भीतर ही तापमान में दस से 12 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, वहीं आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि के आसार हैं। सूर्यदेव के प्रचंड रूप ने बीबीएन के बाशिंदों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
March 16th, 2011
No comments:
Post a Comment