Tuesday, 15 March 2011

चोरी का मुख्य आरोपी रिमांड पर

परवाणू — स्थानीय उद्योग में लगभग 70 लाख रुपए की चोरी के मामले में मुख्य आरोपी व्यक्ति को 19 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है। उधर, मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में चोरी की गई नकदी की रिकवरी पुलिस द्वारा की जा रही थी। परवाणू के उद्योग में 70 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति से 69 लाख चार हजार रुपए की बरामदगी कर ली गई है। वहीं 96 हजार रुपए पर अभी संशय बरकरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार माइक्रोटेक उद्योग में की गई करीब 70 लाख रुपए की चोरी की घटना को एक ही व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया है, जो कि उक्त उद्योग का कर्मचारी था। आरोपी कालका के टागरा कलीराम निवासी बुधराम द्वारा उक्त वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जाने लगा था। मिली जानकारी के अनुसार जिस कमरे में नकदी पड़ी हुई थी, वहां पर वह अकेला था और अन्य कोई भी वहां मौजूद नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी व्यक्ति ने 70 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति द्वारा चोरी की गई नकदी को बड़ी आसानी से ठिकाने लगाया गया और इसकी भनक तक किसी को नहीं लगने दी। आरोपी व्यक्ति को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया, जहां पर उसको 19 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सोलन हरदेश बिष्ट का कहना है कि आरोपी व्यक्ति को 19 मार्च तक पुलिस रिमांड मिला है।
March 16th, 2011


No comments:

Post a Comment