जटोली में 50 हजार भक्तों ने लगाई हाजिरी
सोलन — महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश के सबसे ऊंचे जटोली के विशाल शिव मंदिर में गुरुवार को लगाए गए भंडारे में करीब 50 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले बुधवार की रात को अनेक जागरण मंडलियों ने भगवान शिव का गुणगान किया। विदित हो कि जटोली के शिव मंदिर में दूर-दूर तक लोगों की आस्था है। कई दशक पूर्व इसी स्थान पर श्रीश्री 1008 स्वामी कृष्णानंद परमहंस ने भगवान शिव की अराधना की थी और वे प्रतिदिन 18 घंटे पद्मासन की मुद्रा में भगवान की अराधना करते थे। वर्ष 1983 में स्वामी परमहंस ब्रह्मलीन हो गए थे। उन्हीं के आशीर्वाद से गुरुवार को जटोली के उस वक्त वीरान स्थान पर वर्तमान में विशाल शिव मंदिर निर्माणाधीन है। मंदिर कमेटी जटोली के अध्यक्ष नाथी राम वर्मा बताते हैं कि यह एक सिद्ध स्थल है और यही कारण है कि लाखों लोगों की इस विशाल शिव मंदिर और स्वामी जी के समाधि स्थल पर अगाध श्रद्धा व अटूट विश्वास है। यहां आकर हर व्यक्ति शांति महसूस करता है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह नौ बजे से आरंभ हुआ विशाल भंडारा देर रात करीब 11 बजे तक चलता रहेगा। इस दौरान 50 हजार से अधिक लोग इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे।
March 4th, 2011
No comments:
Post a Comment