शिमला — पासपोर्ट बनाने के लिए आधे-अधूरे आए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय शिमला में लोक अदालत लगाई गई। पासपोर्ट कार्यालय की इस लोक अदालत में 52 पासपोर्ट आवेदकों ने भाग लिया। इनमें, 32 पासपोर्ट आवेदकों के आधे-अधूरे भरे गए फार्म की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया, जबकि अभी भी 20 पासपोर्ट आवेदक की प्रक्रिया पूरी न होने पर उन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए तमाम औचारिकता के बारे में समझाकर इसे जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। इसकी पुष्टि क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी केके शर्मा ने की है। शिमला पासपोर्ट कार्यालय में विभिन्न जिलों से पासपोर्ट बनाने के लिए 480 ऐसे आवेदन लंबित पड़े हैं, जिनकी औपचारिकता पूरी नहीं की गई है। वर्षों से कार्यालय की फाइलों में धूल फांक रहे इन पासपोर्ट के लंबित मामलों को सुलझाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया। सोमवार को पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने वाले इन आवेदकों के पासपोर्ट जारी कर दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment