Sunday, 6 March 2011

हिमाचल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट

शिमला — प्रदेश सरकार शिमला के समीप, ऊना तथा नादौन में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाएगी तथा नालागढ़-बद्दी तथा बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र को मोहाली में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगी।  यह जानकारी मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने ’सतत् विकास के लिए अधोसंरचना‘ विषय पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई.) द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य वार्षिक सम्मेलन 2010-11 के दौरान अपने अध्यक्षीय भाषण में दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणात्मक अधोसंरचना उन्नयन पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा राज्य सरकार ने शिमला, कुल्लू-मनाली तथा कांगड़ा स्थित मौजूदा हवाई अड्डों के विस्तार तथा रात्रि में उतरने की सुविधा का मामला केंद्र सरकार से उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न भागों में हेलिपैड के नेटवर्क को भी सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए हेलि टैक्सी सेवा भी आरंभ की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में हेलिपैड के निर्माण की संभावनाओं का भी पता लगाएगी तथा इन्हें हैली टैक्सी सेवा से जोड़ा जाएगा। प्रो. धूमल ने कहा कि सतत् विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य सरकार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की तज़र् पर और अधिक विकास प्राधिकरणों के गठन पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लिए एक भारतीय प्रबंधन संस्थान (इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट) स्थापित करने के प्रयास कर रही है। भारतीय उद्योग परिसंघ उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष आरएम खन्ना ने विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। भारतीय उद्योग परिसंघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अतुल खोसला ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।  अभिहित अध्यक्ष राजीव मल्होत्रा ने औद्योगिक क्षेत्र पर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सरकार उद्यमियों को हिमाचल में हर सुविधा मुहैया करवा रही है।
March 7th, 2011

No comments:

Post a Comment