Wednesday, 2 March 2011

सबसे बड़े इश्कबाज

ऑनलाइन इश्कबाजी के लिए किए गए दुनिया के सबसे बड़े सर्वे में यह बात निकल कर आई है कि एथेंस के लोग सबसे ज्यादा इश्कबाज होते हैं और लंदन को इस सूची में 57वां स्थान मिला है। चिली और मॉस्को को दूसरा स्थान मिला है। बोडो डॉट कॉम द्वारा 200 शहरों में किए गए ऑनलाइन सर्वे से इस बात का खुलासा हुआ है। हर महीने किए गए फ्लर्ट के आधार पर वर्ल्ड फेडरेशन लीग ने इन शहरों को रैकिंग प्रदान की है। एथेंस में औसतन हर व्यक्ति एक महीने में 25.7 ऑनलाइन फ्लर्ट करता है जबकि अन्य देशों की तुलना में यह दो गुने से भी ज्यादा है।
March 2nd, 2011
 

No comments:

Post a Comment