सोलन — आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा परवाणू व इसके साथ लगते बैरियर की नीलामी आगामी वित्त वर्ष के लिए 68.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर हुई है। गत वर्ष परवाणू व सेक्टर चार परवाणू के बैरियर की नीलामी मात्र आठ करोड़ रुपए में हुई थी, जबकि इस वर्ष 13.51 करोड़ रुपए में इन बैरियर की नीलामी हुई है। इसमें संभावित टिपरा बैरियर भी शामिल है। इस वर्ष की गई इस नीलामी से आबकारी एवं कराधान विभाग को 5.51 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। गत वर्ष यह नीलामी आठ करोड़ रुपए में हुई थी, जबकि इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे सरकार को खजाना तो भर जाएगा, लेकिन प्रदेश में प्रवेश महंगा हो जाएगा। नीलामी प्रक्रिया उपायुक्त सी पालरासू की अध्यक्षता में शुरू की गई। स्थानीय अंबेडकर हाल में सुबह से ही नीलामी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। दोपहर तक नीलामी प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया था। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित कई बोलीदाता भी मौजूद थे। सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिन बैरियरों की नीलामी हुई, उसमें परवाणू का मुख्य बैरियर, परवाणू का सेक्टर चार का बैरियर और टिपरा का संभावित बैरियर शामिल है। उन्होंने बताया कि यह नीलामी 13.51 करोड़ रुपए की गई है, जबकि पिछले वर्ष यह नीलामी आठ करोड़ रुपए में हुई थी। इस प्रकार वित्त वर्ष 2011-12 की नीलामी में कुल 68.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस अवसर पर अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक शर्मा, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त रोहित चौहान तथा आबकारी एवं कराधान अधिकारी अजय राठौर भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment