दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर मुंबई हमलों पर बनने जा रही फिल्म में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का नाम है ‘कुछ लोग’। नवोदित निर्देशक शुजा अली इसका निर्देशन करेंगे, जबकि फिल्म से जुड़े बाकी विवादित किरदारों और फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई चर्चा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, राज बब्बर ने फिल्म के निर्माताओं से उनके बेटे के किरदार के बारे में मीडिया को कुछ न बताने का निवेदन किया था। मगर मीडिया से कभी कुछ नहीं छिपा। आर्य ने भी अपने किरदार को छिपाने की लाख कोशिश की। उनका कहना है कि उनका किरदार केवल कसाब से प्रेरित है, जबकि सच्चाई यह है कि उनकी भूमिका पूरी तरह कसाब पर ही केंद्रित है। उनसे पूछा गया कि क्या वह कसाब से कभी मिले हैं, तो उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि यह असंभव है। मगर मैंने कसाब पर एक किताब पढ़ी है। इसके साथ ही राइफल चलाने का भी प्रशिक्षण लिया है… इनसान ही नहीं चूहे भी सुरीली आवाज में गा सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि सुरीली आवाज सिर्फ इनसानों के पास होती है, तो आप गलत हैं। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि चूहे भी इनसानों की तरह गाने की क्षमता रखते हैं। जापान के शोधकर्ताओं के एक दल के अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। शोधकर्ता अभी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि चूहों में गाने की यह क्षमता जन्म से ही होती है अथवा वे बाद में सीखते हैं। पहले के शोधकर्ताओं का कहना रहा है कि चूहे की आवाज इनसानों को सुनाई नहीं देती है। वर्ष 2005 में अमरीकी शोधकर्ताओं ने कहा था कि चूहे कुछ चुनिंदा वाक्यों को बार-बार दोहराते हैं, जैसे कुछ पक्षी करते हैं।
March 12th, 2011
No comments:
Post a Comment