नालागढ़ — औद्योगिक कस्बा बरोटीवाला में नाबालिग प्रवासी लड़की की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हत्या आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को लक्कड़ डिपो के पास बाल्द नदी में 15 वर्षीय प्रवासी लड़की की अर्द्धनग्न लाश पुलिस ने बरामद की थी। मृतका सर्जिना खातुन निवासी पश्चिमी बंगाल की बलात्कार के बाद गला घोंट कर हत्या की गई थी। इस संगीन मामले में पुलिस ने गहनता से पड़ताल के बाद आरोपियों की शिनाख्त कर ली थी। इस मामले में चेतन कुमार निवासी उत्तराखंड और मुन्नी लाल निवासी पश्चिमी बंगाल की संलिप्तता सामने आई थी। इन दोनों युवकों के साथ ही सर्जिना खातुन को अंतिम बार देखा गया था। इन दरिंदों ने उसकी अस्मत लूटने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया था। दोनों हत्या आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने गुरुवार रात्रि ऊधमपुर (उत्तराखंड) से चेतन कुमार को धर दबोचा। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बरोटीवाला पुलिस थाना प्रभारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि हत्या व बलात्कार के इस मामले में उत्तराखंड से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बद्दी चंद्रशेखर पंडित ने बताया कि पुलिस ने प्रवासी नाबालिग की हत्या के मामले में एक हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment