Tuesday, 1 March 2011

‘सोलन विजन’ नए रूप में

 सोलन — शहर को सुंदर, हरा-भरा बनाने के लिए अब ‘सोलन विजन’ का प्रारूप नए रूप में सामने आएगा। नए प्रारूप में जहां बीओटी के तहत पार्किंग स्थलों के निर्माण करने का प्रस्ताव है, वहीं केंद्र सरकार की सहायता से सोलन शहर के चार प्रमुख नालों को चैनेलाइज करने की  योजना है। सोलन की नई नगर परिषद के गठन के साथ ही योजनाओं का खाका भले ही पुराने ढर्रे पर तैयार करने की मंशा है, लेकिन नए पार्षदों की अलग सोच से इसमें काट-छांट चल पड़ी है। नगर परिषद के चुनाव में बदली हुई राजनीतिक फिजा से रुकी पुरानी फाइलों को धक्का तो लगा है, लेकिन इन फाइलों पर अमल के लिए केंद्र में यूपीए सरकार की ओर ताका जा रहा है। सोलन विजन की सोच पुरानी है, लेकिन कांग्रेस समर्थित नेता के नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर सत्तासीन होने से यह विजन नए कलेवर के रूप में सामने आ रहा है। सोलन शहर को सुंदर, हरा-भरा करने के साथ-साथ विकराल रूप धारण कर चुकी शहर की पार्किंग समस्या से निजात दिलवाने, पीने के पानी की हो रही बर्बादी को रोकने, पार्कों का सौंदर्यीकरण करने तथा सुलभ शौचालयों का निर्माण करने के लिए शहर के लिए नई योजना तैयार की गई है। बीते दो दशकों में सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व निर्माण कार्य व विकास हुए हैं। इस विकास व बढ़ती जनसंख्या के दबाव के कारण अव्यवस्थाओं का अंबार भी खड़ा हुआ है। शहर की चरमरा चुकी पार्किंग व्यवस्था के लिए अब बीओटी के आधार पर कार्य किया जाएगा। शहर के बंद पड़े नालों को पूरी तरह चैनेलाइज करने की योजना है। इन दोनों वृहद योजनाआें को कार्यरूप देने के लिए करोड़ों रुपए के बजट के प्रावधान करने की जरूरत है। लिहाजा, नगर परिषद सोलन द्वारा केंद्र सरकार को यह योजना भेजी जाएगी। सोलन के आसपास के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के लिए सोलर एनर्जी का सहारा लिया जाएगा। नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष कुलराकेश पंत ने कहा कि नए पार्षदों की प्राथमिकताओं के आधार पर सोलन विजन का प्रारूप तैयार किया गया है तथा इसमें केंद्र सरकार की सहायता भी ली जाएगी।
March 1st, 2011

No comments:

Post a Comment