Tuesday, 1 March 2011

एसएफआई की नारेबाजी

सोलन — राजकीय महाविद्यालय सोलन में अव्यवस्थाओं के चलते सोमवार को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें छात्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। छात्रों में अधिक रोष 15 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए देरी से मिलने वाले रोल नंबरों को लेकर रहा। छात्रों का कहना है कि इससे पूर्व नोटिस बोर्ड पर इसकी सूचना नियमानुसार व कक्षा वाइज दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष ऐसी कोई सूचना कालेज प्रशासन द्वारा नहीं दी गई। इसके चलते छात्रों को रोल नंबर के लिए कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं तथा रोजाना काउंटर पर छात्रों का जमघट लगा रहता है। एसएफआई जिला कमेटी के उपाध्यक्ष देवीचंद ने बताया कि सोमवार को लाइन में लगी लड़की को काफी देर से खड़े होने के कारण चक्कर आ गया। उन्होंने बताया कि यह सब प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते हुआ है। छात्रों के मुताबिक इसके चलते क्लर्कों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देवी चंद ने बताया कि इससे पूर्व यहां पर एक सिस्टम होता था, जो इन दिनों नई प्रधानाचार्य के आने के बाद बिगड़ने लगा है। एसएफआई छात्रों ने बताया कि कई छात्र कालेज में फीस जमा करवाने व रोल नंबर लेने के लिए कई चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। एसएफआई ने महाविद्यालय प्रशासन के सिस्टम की कड़े शब्दों में निंदा की है। बहरहाल कालेज की समस्याओं को लेकर एसएफआई उग्र हो गई है। इसी कड़ी में  राजकीय महाविद्यालय सोलन में अव्यवस्थाओं के चलते सोमवार को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
March 1st, 2011

No comments:

Post a Comment