Friday, 18 March 2011

दाऊद की महबूबा

एकता कपूर फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की अगली कड़ी बनाने की तैयारी कर रही हैं। अगली कड़ी में दाऊद की महबूबा यानी मंदाकिनी का किरदार बालीवुड की ‘साइज जीरो’ अभिनेत्री करीना कपूर निभाने वाली हैं। वहीं, इस फिल्म में दाऊद के किरदार में अक्षय कुमार नजर आएंगे। फिल्म में करीना के किरदार के लिए तीन हीरोइनों के बीच कड़ी टक्कर थी। ये थीं कैटरीना कैफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण, लेकिन एकता ने कैटरीना, दीपिका को छोड़कर करीना को लेने का फैसला किया है, क्योंकि उनका मानना है कि करीना मंदाकिनी के रोल में सबसे ज्यादा सटीक रहेंगी। फिल्म के बाकी किरदारों के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि इतना तय है कि इस फिल्म में इमरान हाशमी जरूर होंगे। गौरतलब है कि पिछली फिल्म में इमरान हाशमी ने दाऊद की भूमिका निभाई थी, जबकि अजय देवगन ने हाजी मस्तान का किरदार अदा किया था।
March 18th, 2011

No comments:

Post a Comment