Sunday, 20 March 2011

परवाणू में जमकर बरसे होली के रंग

परवाणू —  परवाणू के उद्योगों में शनिवार को होली का रंग जमकर बरसा। उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर होली त्योहार की शुभकामनाएं दीं।  उल्लेखनीय है कि उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों में होली के त्योहार को लेकर काफी उत्साह  देखा गया और श्रमिकों द्वारा लाल, पीले, हरे आदि गुलाल रंग लगाकर होली मनाई गई। मुख्य पहलू यह है कि होली की छुट्टी होने के कारण श्रमिकों द्वारा एक दिन पहले ही अपने साथी श्रमिकों के साथ होली त्योहार की खुशियां बांटीं, क्योंकि कई श्रमिक ऐसे हैं, जिन्हें छुट्टी होने के कारण अपने साथी श्रमिकों को रंग लगाने का मौका नहीं मिलेगा। इसको देखते हुए शनिवार को उद्योगों में काम करने के बाद श्रमिकों ने होली मनाई और एक दूसरे को जमकर रंग लगाया। श्रमिक रामकुमार ने बताया कि अपने साथी श्रमिकों के साथ होली मनाकर काफी खुशी मिली, वहीं कंपनी के अन्य लोगों के साथ भी होली खेलने का मौका मिला, जो कि छुट्टी वाले दिन उनके साथ नहीं रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रवासी श्रमिकों में होली के त्योहार को लेकर काफी उत्साह पाया जा रहा है और होली त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए पूरी तैयारियां करने में जुटे दिखे।
March 21st, 2011

No comments:

Post a Comment