Monday, 28 March 2011

बद्दी यूनिवर्सिटी में धमाल

नालागढ़ — बद्दी यूनिवर्सिटी आफ इमर्जिंग साइंसिज एंड टेक्नोलाजी के सालाना समारोह टैकफेस्ट ‘एमनेशन 2011’ की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक हनी सिंह ने खूब धमाल मचाई। पंजाबी गायक हनी सिंह ने अपने फेमस गानों से ऐसा समां बांधा कि हर शख्स थिरकने को मजबूर हो गया। हनी सिंह के ‘चस्का है यारा नंू’, ‘लक ट्वंटी ऐट  कुड़ी दा’, फोरटी सेवन वेट कुड़ी दा’, ‘जदो पंगा पै जाबे’, ‘जंजीर सोने दी’ व ‘चंडीगढ़ दे नजारये ने पटेया’ सहित कई धमाकेदार प्रस्तुतियों ने माहौल में जोश भर दिया। रायल पंजाब ग्रुप की भांगड़ा डांस आइट्म ने जहां तालियां बटोरी, वहीं पहाड़ी नाटी ने भी खूब समां बांधा। बद्दी यूनिवर्सिटी के दो दिवसीय सालाना समारोह के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के डीजीपी डा. डीएस मन्हास ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की, जबकि अर्बन एस्टेट हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक विवेक आत्रे ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। डीजीपी डा. मन्हास ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक आयोजन हमारे समाज की एकजुटता और सही मूल्यों को दर्शाते हैं। इस दौरान अर्बन एस्टेट हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक विवेक आत्रे ने कहा कि युवा वर्ग अपनी क्षमता का सही उपयोग करंे, तो वह समाज के लिए सही योगदान कर सकते हैं। इस अवसर पर बद्दी यूनिवर्सिटी के प्रबंध निदेशक गौरव, वाइस चांसलर एके सहजपाल ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान एकलगान, सूफी गायन, ललित कला, तकनीकी इंवेट, रंगोली, फेस पेंटिंग व मेहंदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। डीजीपी डा. डीएस मन्हास ने अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, जिसमें एमबीए की कविता शर्मा, एमसीए की छात्रा रचिता ठाकुर और स्मृति गुप्ता, प्रियंका शर्मा बीटेक प्रथम वर्ष, यशिका शर्मा बीटेक द्वितीय वर्ष, कपिल शर्मा, कौशल्या नेगी बीटेक द्वितीय वर्ष व स्वाति शर्मा बीटेक तृतीय वर्ष शामिल रहे। इस दौरान मुख्यातिथि ने छह बार से ज्यादा बार रक्तदान करने वाले 13 छात्रों को भी प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने छात्रा वर्ग में स्वाति सचदेवा व छात्र वर्ग में अकुकित को साल के सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा गया।
March 29th, 2011


No comments:

Post a Comment