सोलन — नादौन अंतर स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सोलन जिला से विभिन्न खिलाडि़यों का चयन कर लिया गया है। अंडर-16 जिला स्तरीय टीम के चयन के लिए सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ट्रायल आयोजित किया गया। ट्रायल सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चला, जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों खिलाडि़यों ने भाग लिया। क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट मुकाबले नौ अप्रैल से नादौन में शुरू होने जा रहे हैं। सोलन जिला का पहला मुकाबला चंबा जिला की टीम के साथ होना तय हुआ है। संघ के प्रधान ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी के लिए एक अप्रैल से दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में आठ दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है तथा नौ अप्रैल को टीम का चयन करने के उपरांत नादौन के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नालागढ़ जोन में भी खिलाडि़यों को क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीप शर्मा ने बताया कि ट्रायल के दौरान जिला की टीम का चयन किया गया। जिला से 24 खिलाडि़यों का चयन अंडर-16 टीम के लिए गया। चयनित खिलाडि़यों में प्रतीक, साहिल बजाज, मनशेर सिंह, निखिल, नवप्रीत, देवरथ, राहुल, श्रदुल, गौरव, सिधांशु सहगल, प्रणब बत्रा, मयंक, रजत पुरी, मंडित्या, तेजेश्वर, प्रणब महाजन, सौरभ, मनीष ठाकुर, अंग्रेज, अक्षित, धनंजय, अभिषेक, अंतरिक्ष और साहिल ठाकुर को फिलहाल चुने गए 24 में जगह मिल गई है। जगदीप शर्मा ने बताया कि संघ के विभिन्न पदाधिकारियों राजेश पुरी, केश्विंदर सिंह, अनिल कपिल, भरत साहनी, सुशील कुमार और यशविंदर सिंह ने खिलाडि़यों का चयन में अपनी अहम भूमिका अदा की।
March 29th, 2011
No comments:
Post a Comment