Friday, 18 March 2011

गैस की कालाबाजारी पर एक धरा

नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत मलकूमाजरा में पुलिस की विशेष जांच इकाई व खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वालों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए घरेलू गैस के छह सिलेंडर बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस व खाद्य आपूर्ति निरीक्षक नालागढ़ ने गुप्त सूचना के आधार पर मलकूमाजरा में एक घर पर छापा मारा तथा घरेलू गैस की कालाबाजरी का पर्दाफाश किया। इस घर में घरेलू गैस के सिलेंडरों का अवैध कारोबार होता था, साथ ही छोटे सिलेंडरों को भरकर भी बेचा जाता था। पुलिस ने इस मामले में कुलदीप कुमार को रंगे हाथों पकड़ा तथा उसके घर से घरेलू गैस के छह सिलेंडर भी बरामद किए। यहां उल्लेखनीय है कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने इलाके में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष मुहिम छेड़ी है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र धीमान ने बताया कि क्षेत्र में कालाबाजारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस अधीक्षक बद्दी चंद्रशेखर पंडित ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
March 18th, 2011



No comments:

Post a Comment