Friday, 18 March 2011

बद्दी में भगवान के घर लूट

बद्दी — औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बुधवार रात को आधा दर्जन नकाबपोश लुटेरों ने दो मंदिरों का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को हाउसिंग बोर्ड बद्दी के फेस दो के साई बाबा मंदिर व कालीबाड़ी मंदिर के दरवाजे तोड़कर नकाबपोश लुटेरों ने जहां साई मंदिर से हजारों रुपए नकद व कालीबाड़ी मंदिर से माता के शिंगार में लगाए गए लाखों रुपए के सोने के जेवर लूट लिए। सबसे पहले चोरों ने साई मंदिर को अपना निशाना बनाया व  पुजारी चंद्रशेखर व अन्य पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद नकाबपोश लुटेरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़ा, जिसमें करीब 20 हजार रुपए की नकदी पड़ी थी। इसके अलावा मंदिर के दो सीसीटीवी कैमरे, एक सीडी प्लेयर व लाउड स्पीकर भी साथ ले गए। अगर लुटेरे साईर् बाबा जी के सिहांसन को तोड़ने में कामयाब हो जाते, तो यह एक बड़ी लूट हो सकती थी, लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। इतना ही नहीं इसके बाद नकाबपोश लुटेरों ने साई मंदिर के साथ लगते कालीबाड़ी मंदिर में लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से माता के शिंगार के लिए रखे चांदी के छतर, कान की सोने की बालियां, नाक की सोने की नथनी व माथे के टीके पर हाथ साफ कर लिया। उसके बाद वहां पड़े दानपात्र को तोड़कर नकाबपोशों ने नकदी भी बटोर ली।  उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बद्दी चंद्रशेखर पंडित का कहना है कि पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है तथा मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। उन्हांेने कहा कि जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उधर, रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष स्वरूप सिंह, पूर्व अध्यक्ष एसपी गुप्ता, दर्शन पाल, सुभाष ठाकुर, सुभाष गर्ग, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र शर्मा, टेकचंद वर्मा, सतीश कौशल, रामकिशन व राजेश गुप्ता ने इस लूट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अब बेखौफ चोरों ने मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह एसपी आफिस बद्दी का घेराव करने पर मजबूर हो जाएंगे।
March 18th, 2011



No comments:

Post a Comment