Sunday, 27 March 2011

अक्षय फिर कामेडी की ओर

बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आने वाली फिल्म ‘थैंक यू’ के साथ एक बार फिर अपने पुराने रंग ‘कॉमेडी’ में वापस लौटने वाले हैं। अक्षय का पारिवारिक ड्रामा ‘पटियाला हाउस’ बॉक्स आफिस पर ज्यादा रंग नहीं जमा सका, इसके बाद अब उन्हें आशा है कि ‘थैंक यू’ भारत के दर्शकों के बीच लोकप्रियता का नया मुकाम बनाएगी। इन दिनों ब्रिटेन में ‘देसी ब्वायज’ की शूटिंग कर रहे अक्षय ने बताया कि ‘पटियाला हाउस’ एक पारिवारिक कहानी थी, वहीं ‘थैंक यू’ भारत के लोगों के लिए बनाई गई एक कामर्शियल कामेडी है। वहीं अक्षय ने इस बात पर भी जोर दिया कि हिट और फ्लॉप की बात आने पर कई बार दर्शक ‘अप्रत्याशित गुगली’ भी फेंक देते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर, सेलिना जेटली, रिमी सेन, बॉबी दियोल, सुनील शेट्टी और इरफान खान की भी भूमिकाएं हैं।
March 28th, 2011


No comments:

Post a Comment