Sunday, 27 March 2011

बद्दी यूनिवर्सिटी में रैंप पर उतरे मॉडल

नालागढ़ — स्थानीय विश्वविद्यालय का सालाना ‘एमनेशन 2011’ कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कालेजों के छात्र शिरकत कर रहे हैं। दो दिवसीय इस समारोह में सांस्कृतिक, तकनीकी एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एमनेशन 2011 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एके सहजपाल व बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए, जबकि समारोह में बीबीएनआईए के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण रावत विशेष तौर पर उपस्थित हुए। वाइस चांसलर ने बताया कि आने वाले समय में बद्दी विश्वविद्यालय में बीबीए, बीकाम और बीसीए जैसे अन्य पाठ्यक्रम भी जल्द शुरू किए जा रहे हैं। इसी दौरान छात्रों ने ‘तेरा झूमका झूमका’, ‘अगर मैं कहूं मुझे तुमसे मोहब्बत है, मेरी बस यही चाहत है’, ‘प्रीत की लत मोह ऐसे लागी हो गई तेरी दीवानी’ आदि गानों पर मदमस्त डांस प्रस्तुत करके पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। वेस्टर्न म्यूजिक पर छात्रों द्वारा उच्च स्तरीय डांस भी पेश किया, वहीं कई मॉडलों ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे और आधुनिक परिधानों की एक झलक दिखलाई। नाटी, गुजराती लोक नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। कार्यक्रम की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डा. डीएस मन्हास मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। बीबीएन उद्योग संघ के प्रधान राजेंद्र गुलेरिया, कार्यकारी प्रधान अरुण रावत व एचआर मैनेजर अंकुर आदि उपस्थित थे।
March 28th, 2011

No comments:

Post a Comment