Monday, 28 March 2011

कॉक्रोच से डरती है लारा

वैसे तो लारा दत्ता का नाम बहादुर लड़कियों में लिया जाता है, लेकिन वह भी डरती हैं। उन्हें खतरनाक स्टंट्स या भारी भरकम इमोशन दृश्यों से नहीं, बल्कि कॉक्रोच से डर लगता है। कॉक्रोच का फोटो देख कर ही उनके शरीर में सिरहन दौड़ जाती है। लारा की यह कमजोरी जब ‘चलो दिल्ली’ फिल्म की यूनिट को पता चली, तो उन्होंने अपनी हीरोइन और इस फिल्म की निर्माता को डराने का सोचा। एक योजना बनाई गई ताकि इस बहादुर लड़की को डराया जा सके। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि योजना के मुताबिक लारा पर एक प्लास्टिक का कॉक्रोच फेंका गया। कॉक्रोच को देख लारा बेहद डर गईं। ऊपर से वह कूद पड़ीं और चीखती हुई दूर भाग खड़ी हुईं यह नजारा देख सभी को हंसी रोक पाना मुश्किल हो गया।  सभी ठहाका लगाकर हंस रहे थे। लारा को नॉर्मल होने में थोड़ा वक्त लगा और फिर सारा माजरा उनकी समझ में आया।
March 28th, 2011


No comments:

Post a Comment