बालीवुड में टॉप पोजीशन हासिल करने के बाद अब कैटरीना कैफ अपनी बहन का कैरियर संवारने पर ध्यान दे रही हैं। खबर है कि अपनी बहन इसाबेल को सिल्वर स्क्रीन पर लांच करने के लिए कैटरीना प्रोड्यूसर बनने की प्लानिंग कर रही हैं। यह कैट का बहन के लिए प्यार ही है कि उन्होंने उस फिल्म में खुद भी काम करने के लिए हामी भर दी है। कैटरीना के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में कैटरीना अपनी बहन को लांच करेंगी। पहले कैट अपनी बहन के साथ एक ही फिल्म में काम करने से थोड़ा हिचक रही थीं। उन्हें लग रहा था कि इससे लोग दोनों की कंपेयर करने लगेंगे, लेकिन अब उनका मन बदल गया है। दरअसल, कैटरीना ने बहन के साथ फिल्म में काम करने के लिए इसलिए हामी भर दी, ताकि फिल्म को ऑडियंस मिल जाएं। वैसे, कैट इससे पहले भी बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत करने की प्लानिंग कर चुकी हैं। उन्होंने उन्होंने एक फ्रेंच फिल्म के राइट्स खरीद ही लिए थे, जिसमें वह खुद एक सोल्जर का रोल करना चाहती थीं, लेकिन अब उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म अपनी बहन के लिए बनाने का प्लान बनाया है। गौरतलब है कि कैट की बहन इसाबेल ने अपनी ऐक्टिंग की पढ़ाई यूएस में की है। जब इस बारे में कैट से बात की गई, तो उन्होंने बताया, ‘यह सच है कि मेरी बहन बालीवुड में डेब्यू कर रही है, लेकिन इस बारे में ज्यादा डिटेल्स बताना अभी जल्दबाजी होगी। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, लेकिन एक चीज तय है कि हम दोनों इसमें बहन नहीं होंगी।
March 11th, 2011
No comments:
Post a Comment