Thursday, 10 March 2011

मैच में नहीं नाचूंगी

नागपुर में शनिवार को विश्व कप का भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच होगा। इस अवसर पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नाचना था पर वह नहीं नाचेंगी। मसला यह है कि फिल्म दम मारो दम का शीर्षक गीत नागपुर में शनिवार को होने वाले विश्व कप के भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान जारी होगा। यह गीत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है, लेकिन वह इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगी। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच को देखने के लिए 45,000 से ज्यादा दर्शकों के जुटने की उम्मीद है, इसलिए निर्देशक रोहन सिप्पी ने दीपिका से प्रस्तुति देने का अनुरोध किया था। दूसरी ओर दीपिका इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए वह प्रस्तुति नहीं दे सकेंगी। एक सूत्र ने बताया, दुर्भाग्य से दीपिका भोपाल में ‘आरक्षण’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसके चलते उन्हें नृत्य का अभ्यास करने का समय नहीं मिल सका और वह शनिवार को ही नागपुर पहुंचेंगी। उनके लिए बिना अभ्यास के 45,000 लोगों की भीड़ के सामने प्रस्तुति देना मुश्किल होगा, इसलिए उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। यह नृत्य गीत है, इसलिए इसमें अन्य नर्तकों के साथ अभ्यास किया जाना जरूरी था। सिप्पी कहते हैं, यदि उनके पास अभ्यास का समय होता और वह दर्शकों के सामने प्रस्तुति देतीं, तो यह बहुत उत्साहजनक होता। इससे गाने को नई ऊर्जा मिलती, लेकिन हम उनकी मजबूरी समझते हैं और हमने मैच के बीच के समय में गीत जारी करने का निर्णय लिया है।
March 11th, 2011

No comments:

Post a Comment