Wednesday, 23 March 2011

जया संग और काम की ख्वाहिश

बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने एक दशक के अंतराल के बाद अपनी पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन के साथ कई शूटिंग की हैं, लेकिन वह उनके साथ और भी काम करने की ख्वाहिश रखते हैं। अमिताभ और जया ने मंगलवार को मुंबई में आभूषण ब्रांड तनिष्क के विज्ञापन के लिए शूटिंग की थी। अमिताभ ने ट्विटर के जरिए बताया, जया के साथ तनिष्क के लिए शूटिंग करके लौटा हूं। शूटिंग अच्छी रही और अच्छे माहौल में सब कुछ हुआ। जया खुश और सहज दिख रही थीं। हमें साथ में और काम करना चाहिए। उन्हें अपनी उम्र के अनुरूप और भूमिकाएं करनी चाहिए। अमिताभ और जया अंतिम बार फिल्मकार करण जौहर की सफलतम फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ नजर आए थे। यह फिल्म 2001 में प्रदर्शित हुई थी। विज्ञापन की शूटिंग से जुड़े अनुभवों को अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए भी लोगों के साथ बांटा…
March 24th, 2011

No comments:

Post a Comment