जानी-मानी पार्श्व गायिका आशा भोसले को संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हाउस आफ कॉमंस में सम्मानित किया गया। आशा के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करने वाले प्रवासी लेबर सांसद कीथ वाज ने पद्मविभूषण से सम्मानित 77 वर्षीय आशा को ऐसी शख्सियत बताया, जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया। आशा ने कहा कि मुझे जो सम्मान मिला है, उससे मैं बहुत भावुक हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ब्रिटिश संसद में सम्मानित किया जाएगा। मेरे लिए यह महान सम्मान है। आशा ने इसके साथ ही ब्रिटेन में भारतीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के वाज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे आप पर बहुत गर्व है। आपकी तरह ही मेरी जड़ें गोवा में हैं। प्रवासी भारतीय उद्यमी डा.रामी रेंजर ने इस सम्मान को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि आशा जी हम सभी को आप पर गर्व है।
No comments:
Post a Comment