Tuesday, 22 March 2011

ब्रांड एंबेसेडर आफ दि ईयर

बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को ब्रांड एंबेसेडर आफ दि ईयर चुना गया है। गुड़गांव में सोमवार रात आयोजित एनडीटीवी गुड टाइम्स गैजेट गुरु अवार्ड्स-2011 में उन्हें इस खिताब से नवाजा गया। सोनम ने यह खिताब जीतने के बाद एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, मैं नए-नए उपकरण इस्तेमाल करना पसंद करती हूं। मेरे पास लैपटॉप, सैलफोन से लेकर आईपैड, आईपॉड तक सब कुछ है। ये चीजें हमेशा मेरे साथ रहती हैं। मैं पांच मिनट के लिए भी अपना मोबाइल नहीं छोड़ सकती। ये उच्च प्रौद्योगिकी संपन्न अत्याधुनिक उपकरण मेरी पीढ़ी के लोगों के जीवन से जुड़ गए हैं। सोनम स्पाइस मोबाइल्स की ब्रांड एंबेसेडर हैं। अकसर ट्विटर पर कुछ न कुछ लिखती रहने वाली सोनम कहती हैं कि प्रौद्योगिकी के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होते हैं। गुड़गांव स्थित किं गडम आफ ड्रीम्स में नौटंकी महल में पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ था।
March 23rd, 2011

No comments:

Post a Comment