इनसानों के लिए तो आपने आज तक बहुत से होटल देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी मुर्गों के लिए होटल के बारे में सुना है। क्रोएशिया के एक व्यक्ति ने मुर्गों को फाइव स्टार होटल की सुविधाएं देने के लिए एक होटल खोला है। सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन है बिलकुल सच। इस होटल को खोलने वाले 31 वर्षीय डेविड राबर्डस ने कहा कि मुर्गों के मालिक घर पर नहीं होंगे, तब उन्हें उनके होटल में॒सब सुविधाएं दी जाएंगी। जब डेविड ने इस होटल के बारे में बताया तो लोगों ने यह सोचा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन अब उसका यह व्यवसाय बहुत अच्छा चल निकला है। डेविड ने बताया कि दिन के समय मुर्गियों को एक ग्राउंड में खुला छोड़ा जाता है, जबकि रात में उन्हें आरामदायक बिस्तरों पर रखा जाता है। डेविड ने बताया कि उनके इस होटल के रेट दो पौंड प्रति रात व 75 पौंड प्रति चिकन हैं। डेविड ने बताया कि अगर मालिक के पास समय न हो, तो वह खुद मुर्गियों को घर से होटल व होटल से घर पहुंचाने का बंदोबस्त करवा देते हैं।
March 23rd, 2011
No comments:
Post a Comment