Monday, 21 March 2011

बद्दी रोटरी बेस्ट

बद्दी रोटरी क्लब बद्दी को रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। ब्लड बैंक सोसायटी चंडीगढ़ ने रोटरी क्लब बद्दी को यह अवार्ड 2010-11 में रक्तदान के क्षेत्र में अव्वल रहने के लिए प्रदान किया है। रोटरी क्लब के महासचिव राजेश बंसल ने बताया कि रोटरी क्लब बद्दी साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करता है और हमेशा से ही अपने जिला में अव्वल रहा है।
March 9th, 2011

No comments:

Post a Comment