भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत सेमिफाइनल में है, लेकिन करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह फाइनल से कम नहीं है। तैयारियां भी इसी अंदाज में चल रही हैं। बालीवुड के दो दिग्गज खानों पर भी क्रिकेट फीवर चढ़ता दिख रहा है। शाहरुख इस खास दिन को जहां अपने बंगले मन्नत में जमे रहेंगे, वहीं आमिर ने भी शूटिंग से छुट्टी ले ली है। वह अपने घर पर दोस्तों के साथ मैच देखेंगे। बकौल आमिर मैं शायद ही कोई क्रिकेट मैच मिस करता हूं और ऐसे मैच तो बिलकुल नहीं। दोस्तों के साथ मैच का मजा लेने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आमिर के घर पर वैसे तो परिवार वाले पहले से ही जमे होंगे, लेकिन इनके दोस्त मैच की दूसरी पारी के लिए जुटेंगे। इनके दोस्तों में अमीन हाजी, कुणाल कपूर, सरमन जोशी, राजू हिरानी और राकेश ओम प्रकाश मेहरा आदि होंगे। आमिर ने दो अप्रैल को होने वाले फाइनल के लिए भी छुट्टी ले रखी है। शाहरुख ने तो इस दिन अपने घर मन्नत पर पार्टी का ऐलान पहले ही कर रखा है। उनके घर ऋतिक, करण जौहर, अर्जुन रामपाल, संजय और उनकी पत्नी मनदीप कपूर, चंकी और भावना पांडे आदि के जुटने की उम्मीद है। फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी जैसे कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी दोनों से दोस्ती है। मैच के दिन मैदान में भी अक्षय समेत दर्जनों की भीड़ जुटने वाली है।
March 29th, 2011
No comments:
Post a Comment