भगवान शिव के माता पार्वती के साथ विवाह के उपलक्ष्य में बड़ी धूमधाम के साथ मनाए जाने वाले त्योहार महाशिवरात्रि के अवसर पर देश की नामचीन हस्तियों ने ‘हर-हर महादेव’ के नारे के साथ माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर श्रद्धालुओं को बधाई दी। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा ‘हर-हर महादेव। जब हम लोग बच्चे थे, तो हमसे शिव तांडव स्त्रोत याद करने की अपेक्षा की जाती थी। मैंने बचपन में ही इसे याद कर लिया था। रावण ने भगवान शिव की पूजा करने के लिए इस मंत्र का जाप किया था।’ हिंदी फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने लिखा महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर, मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने ट्विटर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान शिव आपके और आपके पूरे परिवार पर अपनी अनुकंपा बनाए रखे। महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।
March 3rd, 2011
No comments:
Post a Comment