March 2nd, 2011
विवादों में रहने वाली राखी सावंत अब सेक्स शिक्षा देती नजर आएंगी। विवाद और राखी सावंत का चोली दामन का साथ है। इस बार चर्चा है कि राखी सावंत एक फिल्म में सेक्स टीचर का रोल अदा करेंगी। इस फिल्म में राखी सावंत सेक्स शिक्षा देती नजर आएंगी। राखी निर्देशक अशफाक मकरानी की फिल्म ‘कसम से कसम से’ में सेक्स टीचर का रोल अदा कर रही हैं। आइटम गर्ल राखी स्टूडेंट को सेक्स का ज्ञान देती दिखाई देंगी। अब यह देखने वाली बात होगी कि छात्र राखी से सेक्स का ज्ञान लेते हैं या सेक्सी टीचर को निहारते ही रहेंगे। राखी फिल्म में बेहद सेक्सी ड्रेसेज में नजर आने वाली हैं। उनके सेक्सी कॉस्ट्यूम्स तैयार करने के लिए फैशन डिजाइनर टैन्जी को लिया गया है। फिल्म में राखी सेक्सी ड्रेस में छात्रों को सेक्स का ज्ञान बांटती नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment