Wednesday, 23 March 2011

अनुष्का के दीवाने हुए रणबीर

सोनम, दीपिका, कैटरीना और नरगिस के बाद बालीवुड के ‘इश्कबाज’ रणबीर कपूर अब ‘बैंड बाजा बारात’ की अनुष्का शर्मा पर लट्टू हो गए हैं। इन दिनों अनुष्का रणबीर कपूर की नई पसंद हैं,जबकि सुनने में आया था कि रणबीर तो ‘रॉकस्टार’ की  अपनी हीरोइन नरगिस फाखरी के साथ नैन-मटक्का कर रहे थे, लेकिन मौसम के साथ-साथ रणबीर की पसंद भी बदल गई है। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही अनुष्का और रणबीर सिंह का ब्रेकअप हुआ है। ऐसे में रणबीर कपूर के हाथ एक  नया मौका लग गया। वैसे भी अनुष्का पहले ही रणबीर के लिए अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अनुष्का ने रणबीर के साथ डेट करने की इच्छा जताई थी। अब दोनों के बीच काफी नजदीकियां भी बढ़ रही हैं। हाल ही में दोनों साथ में रात्रि-भोज करते देखे गए हैं।
March 24th, 2011

No comments:

Post a Comment