Wednesday, 23 March 2011

आइटम नंबर से परहेज नहीं

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा यह बताना चाहती हैं कि वह वास्तव में दबंग हैं। सोनाक्षी के बारे में कहा जाता था कि वह आइटम नंबर्स से परहेज करती हैं, लेकिन अब उन्होंने आगे आकर कहा है कि वह इन गीतों पर थिरकने से डरती नहीं हैं। 23 वर्षीय सोनाक्षी इस साल विभिन्न पुरस्कार समारोहों में अपने अद्भुत नृत्य का जौहर दिखा चुकी हैं। वह कहती हैं कि उन्हें आइटम नंबर पर थिरक कर कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा खान और मल्लिका शेरावत जैसी अभिनेत्रियों की कतार में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जरूरी है कि वह ऐसा करते हुए सहज महसूस करें। सोनाक्षी ने कहा, मैं आइटम नंबर्स करने से डरती नहीं हूं। जब मैं स्टेज शो करती हूं, तो मैं ऐसी पोशाकें पहनती हूं ,जिनमें मैं सहज महसूस कर सकूं और मेरे नृत्य की भंगिमाएं भी ऐसी होती हैं, जिन्हें करने में मैं सहज रहूं। इसलिए सब कुछ सहजता पर निर्भर करता है। यदि मेरे पास कोई प्रस्ताव आता है और मैं उसमें सहजता महसूस करती हूं, तभी मैं उसके लिए स्वीकृति देती हूं। मैं इसके खिलाफ नहीं हूं। प्रख्यात अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने अपने लिए कई नियम बनाए हैं। उन्होंने तय किया है कि वह बड़े पर्दे पर न तो अंतरंग दृश्य देंगी और न ही बिकनी पहनेंगी।
March 24th, 2011

No comments:

Post a Comment