Thursday, 24 March 2011

पासपोर्ट बना परेशानी

कैटरीना कैफ इन दिनों काफी परेशान हैं। कैटरीना की जिंदगी में इस नई परेशानी की वजह उनका ‘पासपोर्ट’ है। जी हां, हर कोई उनका पासपोर्ट देखना चाहता है। कैट इस बात से इतनी पेरशान हो गई हैं कि उन्होंने यह तक कह डाला कि बालीवुड में उनका कोई दोस्त ही नहीं। पिछले दिनों कैट के पासपोर्ट को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस बात से बेचारी कैट परेशान हो गई हैं। इस बारे में कैट का कहना है कि, मेरा उपनाम टॉरकट है, जो मुझे मेरी मां से मिला है। इस बात को लेकर इतना बवाल क्यों है यह मेरी समझ में नहीं आ रहा है। और भी तो लोग हैं इंडस्ट्री में जैसे अक्षय कुमार और अजय देवगन, जिनके पासपोर्ट दूसरे नाम से हैं। कोई उनसे ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछता। कैट की परेशानी उनके बयान से साफ झलक रही है। वहीं कुछ दिनों पहले ही कैट ने अपने सिंगल होने की बात कही थी। कैटरीना ने कहा कि मेरे सहायक कलाकारों के साथ अच्छे प्रोफेशनल संबंध हैं। मेरे ज्यादातर खास दोस्त इंडस्ट्री से बाहर हैं। वे लोग जिन पर मैं भरोसा कर सकती हूं। बात तो सही है, इस इंडस्ट्री में कैट के दोस्तों से ज्यादा दुश्मन हैं। तभी तो पासपोर्ट की बात कहकर दीपिका पादुकोण ने सबसे पहले इस विवाद की शुरुआत की थी। वक्त बे वक्त कैट से उनके पासपोर्ट के बारे में पूछा जा रहा है। सो कैट ने भी झुंझलाहट में पूछ लिया है कि उन्हें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है।
March 25th, 2011

No comments:

Post a Comment