बालीवुड अभिनेता सलमान खान से रिश्ता टूटने और रणबीर कपूर से रिश्ता जुड़ने तक की अभिनेत्री कैटरीना कैफ की निजी बातें मीडिया से छिपी न रह सकी हैं। ब्रिटेन में जन्मी कैटरीना कहती हैं कि मीडिया का दखल शुरू में तो उन्हें परेशान करता था, लेकिन अब उन्होंने दबावों से निपटना सीख लिया है। कैटरीना ने कहा, हम सभी इनसान हैं और मीडिया में आई निजी जीवन की खबरों ने मुझे कभी-कभी बहुत परेशान किया, खासकर तब, जब इन खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं होती लेकिन बाद में लोग मीडिया के इस तरह के दबावों से निपटना सीख लेते हैं, मैंने भी सीख लिया है। कैटरीना कहती हैं, मैं जान चुकी हूं कि मीडिया और फिल्मी हस्तियां हमेशा साथ रहते हैं और अब मुझे अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत महसूस नहीं होती और न ही मैं इस सब की परवाह करती हूं। दर्शक भी परिपक्व हैं और वे भी समझते हैं कि क्या सही और क्या गलत है। फिलहाल अभी उनकी कोई फिल्म तो प्रदर्शन के लिए कतार में नहीं है, लेकिन जल्द ही वह नए लक्स फ्रेश स्प्लैश के विज्ञापन में नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment