Wednesday, 16 March 2011

फिर जागा पुराना प्यार

सलमान खान की लाइफ में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली लौट आई  हैं। सोमी सल्लू की पहली गर्लफ्रेंड थीं। 90 के दशक में इनकी फ्रेंडशिप और जोड़ी काफी चर्चित थी और लगता था कि ये बेस्ट कपल होंगे। पर किसी वजह से दोनों अलग हो गए और सोमी अमरीका चली गईं। इधर सल्लू भाई कई लड़कियों से दोस्ती ही करते रह गए। अब वह सोमी से शादी करेंगे इस पर अभी तो कुछ नहीं कहा जा सकता , पर पिछले दिनों सलमान अपनी पूरी यूनिट के साथ बैंकॉक में थे। वहां 40 दिनों तक फिल्म रेडी की शूटिंग पूरी करने के बाद मंगलवार को यह टीम मुंबई लौटी है।  सोमी अली उनके साथ ही लोटी हैं। पता चला है कि सोमी अली फरवरी के अंत में वहां पहुंची थी और दोनों ने एक साथ ही अच्छा समय बिताया। वह शूटिंग में तो साथ नहीं होती थीं , पर उसके बाद सारा समय दोनों साथ ही बिताते थे। दोनों ने काफी शॉपिंग भी की…
March 17th, 2011

No comments:

Post a Comment