नालागढ़ — गैस सिलेंडरों की ढुलाई का कार्य किसी अन्य व्यक्ति को देने से पैदा हुए गतिरोध का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। लोग अपने निजी व घरेलू कार्य तथा ड्यूटियां छोड़कर गैस के लिए इधर-उधर फिर रहे हैं। गैस सिलेंडर लेने आए इन उपभोक्ताओं को खाली हाथ ही अपने घर निराश होकर लौटना पड़ा। शुक्रवार की बात करें, तो शीतला माता मंदिर के समीप गैस लेने के लिए भारी संख्या में लोग गाड़ी आने का इंतजार करते नजर आए। सुबह करीब दस बजे से गैस के इंतजार में बैठे लोगों से जब बातचीत की गई, तो उनका कहना था कि उन्हें यही मालूम था कि गैस सिलेंडर की गाड़ी थोड़ी देर में आ जाएगी और उन्हें गैस सिलेंडर वितरण को लेकर उपजे विवाद का पता तक नहीं था। सिलेंडर लेने पहुंचे उपभोक्ताओं में भोली देवी, शकीला, बबीता शर्मा, राहुल, अजीत सिंह, हेमराज व रामपाल आदि ने कहा कि वे गैस के इंतजार में सुबह से ही बैठे हुए हैं और अपना कामकाज छोड़कर दो दिनों से गैस लेने के लिए भटक रहे हैं। गृहिणियों का कहना था कि आजकल बच्चों के पेपर चले हुए हैं और गैस की किल्लत की वजह से उनकी पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। गैस लेने पहंुचे उपभोक्ताओं का कहना है कि वे अपनी ड्यूटियों से छुट्टी लेकर गैस के लिए मारे—मारे फिर रहे हैं, लेकिन गैस सिलेंडर न मिल पाने के कारण उनकी छुट्टी तो बर्बाद हो ही रही है, वहीं गैस से भी उन्हें वंचित होना पड़ रहा है। शकीला का कहना है कि वह अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है और अपना सारा कामकाज छोड़कर सिलेंडर लेने के लिए सुबह से ही कतार में गैस की गाड़ी आने का इंतजार कर रही है, जिससे उनके व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है, वहीं गैस भी नहीं मिलने से खाना बनाने के लाले पड़ गए हैं। गौर रहे कि गैस की ढुलाई का कार्य किसी अन्य व्यक्ति को देने से गैस सिलेंडर की ढुलाई कार्य में जुटे 18 कामगारों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है, जिस पर घरेलू गैस की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इस संदर्भ में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने नालागढ़ के इंडेन प्रभारी को गैस आपूर्ति सुचारू करने के आदेश दे दिए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
March 5th, 2011
No comments:
Post a Comment