Saturday, 5 March 2011

लंदन से आया ट्रेनर

रीमा कागती की नई एक्शन फिल्म में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले आमिर खान को स्लिम-ट्रिम बनाने के लिए लंदन से विशेषज्ञ जेराल्ड को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जेराल्ड इस समय मुंबई में ही हैं और फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक आमिर के साथ ही रहेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक पहली मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन आमिर का नया लुक फाइनल न होने की वजह से शूटिंग स्टार्ट नहीं हो पाई। ‘दिल चाहता है’ के बाद आमिर खान और फरहान अख्तर फिर एक बार इस फिल्म से एक साथ आ रहे हैं। फिल्म को रीमा कागती और जोया अख्तर ने लिखा है और निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें आमिर के साथ रानी मुखर्जी और करीना कपूर नजर आनी वाली हैं। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, फिल्म में आमिर खान एक ऐसे इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो कराटे में माहिर है। इसके लिए उन्हें स्लिम-ट्रिम नजर आना जरूरी है…

No comments:

Post a Comment