Sunday, 6 March 2011

खुश हैं लारा

पूर्व मिस यूनिवर्स और बालीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता महेश भूपति से शादी करके खुश हैं। लारा दत्ता कहती हैं कि उन्हें दक्षिण भारतीय से शादी करने की खुशी है, क्योंकि वह दक्षिण भारतीय पकवान बहुत पसंद करती हैं। लारा कहती हैं कि उन्हें खाने पीने का बहुत शौक है और वह पानी-पूड़ी तथा इडली-डोसा की शौकीन हैं। बालीवुड बाला कहती हैं, पंजाबी होने के नाते खोमचों के खानों का मुझे बहुत शौक है, खास कर चाट, पानी पूड़ी, दही-पापड़ी का।
March 7th, 2011

No comments:

Post a Comment