Sunday, 6 March 2011

वजन नहीं बढ़ाएंगी विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन ने एक फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाने से इनकार कर दिया। अभिनेत्री विद्या बालन दक्षिण की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम कर रही हैं। स्मिता के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में विद्या दक्षिण की इस अभिनेत्री की भूमिका में दिखने वाली हैं। विद्या ने एक प्रचार कार्यक्रम में बताया, पहली बार, मेरे निर्माता-निर्देशक ने मुझसे वजन बढ़ाने को कहा, पर मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी। अगर मैं अभी अपना वजन बढ़ाऊंगी तो मुझे बाद में फिर घटाना पड़ेगा। निर्माता एकता कपूर और निर्देशक मिलन लुथरिया ने उनसे इस फिल्म के लिए वजन बढ़ाने को कहा था, ताकि वह स्मिता की तरह दिखाई दे सकें। अगले महीने से शुरू होने वाली शूटिंग के पहले अपनी नर्वसनेस स्वीकार करते हुए विद्या ने कहा, मैं अपने आप को उस अवतार में सोच भी नहीं पा रही। इसलिए यह मेरे लिए एक चुनौती और मजा था, ऐसा अवतार, जो आपसे बिलकुल अलग हो।
March 7th, 2011

No comments:

Post a Comment