Saturday, 5 March 2011

पोलिथीन देख सीएम ‘लाल’

 शिमला —  मुख्यमंत्री शनिवार को जब सोलन से शिमला आ रहे थे, तो उन्हें राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोड़ाचौकी में बिखरे पोलिथीन को लेकर उन्होंने संबंधित  विभाग के अधिकारियों की क्लास लगा दी। दुकानों के  बाहरव सड़कों में बिखरी गदंगी को लेकर उन्होंने तुरंत विभागीय अधिकारियों को मौके पर तलब किया और फटकार लगाई। तारादेवी से शिमला आते हुए घोड़ाचौकी में उन्हें दुकानों के बाहर प्लास्टिक का कचरा, बोतलें व गदंगी देखने को मिली, जिससे उनका माथा ठनका और उन्होंने तुरंत अधिकारियों की क्लास ली और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। इसके बाद एडीएम ला एंड आर्डर एनके लट्ठ ने विभागीय अधिकारियों के साथ 35 दुकानों का निरीक्षण किया तथा अनियमितताएं पाए जाने पर 17 दुकानों के चालान काटे व दस को चेतावनी दे कर छोड़ दिया। पांच दुकानदारों से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला तथा 15 दुकानदारों को कार्यालय तलब किया। देखा जाए तो राज्य सरकार को हाल ही में केंद्र द्वारा पोलिथीन मुक्त राज्य के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है और  ऐसे में मुख्यमंत्री को राजधानी शिमला में ही उनके  द्वारा बनाए गए नियमों व आदेशों की धज्जियां उड़ती देख उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और विभागीय अधिकारियों को मौके पर तलब  कर उनकी क्लास ले ली। राजधानी शिमला  का उपनगर घोड़ाचौकी उस जगह स्थित है, जहां से पर्यटकों का राजधानी शिमला में प्रवेश होता है। ऐसे में मुमकिन है कि केंद्र के मंत्री भी इसी रास्ते से शिमला घूमने आए हों और उन्हें रास्ते में बिखरी गदंगी व पोलिथीन दिखें, तो प्रदेश व सरकार की छवि को खराब कर सकती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्ती से पेश आने की हिदायतें दीं। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कहा कि भविष्य में इस तरह की गलतियों को बख्शा नहीं जाएगा तथा गलती दोहराने पर उनके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा। उपायुक्त शिमला ओंकार शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार उन्होंने संबंधित क्षेत्र में एडीएम ला एंड आर्डर की अगवाई में निरीक्षण की मुहिम को अंजाम दिया, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 के चालान काटे, 10 को वार्निंग दी है और पांच व्यवसायियों से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
March 6th, 2011

No comments:

Post a Comment