Saturday, 5 March 2011

साहबों को सलाम, आम आदमी का चालान

 शिमला —  सरकारी गाडि़यों को सलाम, तो प्रेस व आम आदमी की गाडि़यों का चालान, यही फंडा शिमला पुलिस का सील्ड मार्ग पर से वाहनों के ड्रापिंग प्वाइंट पर चल रहा है। यहां पर साहबों की गाडि़यों को पार्क करने के लिए शिमला पुलिस ने शिमला रोड यूजर एक्ट के नियमों को ही बदल डाला है। अब सिर्फ रोड यूजर एक्ट प्रेस व आम आदमी के वाहनों के लिए ही रह गया है। कुछ ऐसा ही दोगला नियम रिट्ज सिनेमा कांप्लेक्स के पास बने वाहनों की ड्रापिंग प्वाइंट पर देखा जा रहा है। यहां पर परमिट रहित आने वाली साहबों की गाडि़यों को तो सलाम ठोंक कर पार्किंग करने की छूट दी जा रही है, जबकि प्रेस परमिट की गाडि़यों व आम आदमी के परमिट रहित वाहनों को केवल आने-जाने ही दिया जा रहा है। अगर किसी ने गलती से थोड़ी देर के लिए वाहन खड़ा कर दिया, तो समझो उसका भारी भरकम चालान ठोंक दिया जाएगा। साहबों की गाडि़यां चाहे दिन भर पार्क क्यों न रहें, उनकी गाडि़यों के चालान करने की कोई भी पुलिस अधिकारी हिम्मत नहीं कर पाता है। पुलिस के इस दोगले व्यवहार से आम जनता खफा है। परमिट रहित वाहन चालकों के मालिकों का कहना है कि आखिर कब तक पुलिस साहबों के आगे भीगी बिल्ली बनी रहेगी। तबादले के डर के मारे वह साहबों की गाडि़यों के चालान करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं। यही हाल शहर के अन्य वर्जित व प्रतिबंधित मार्गों का भी है। पुलिस रोजाना वाहनों की चैकिंग कर रही है कि वाहन बिना परमिट के तो नहीं चलाए जा रहे हैं, लेकिन सरकारी वाहनों को इन मार्गों पर चैक ही नहीं किया जा रहा है, जबकि शिमला रोड यूजर एक्ट के नियम सभी वाहनों के लिए एक समान ही है। गौरतलब है कि वाहन के नंबर प्लेट पर पुलिस लिख दिया, तब चाहे वर्जित हो या प्रतिबंधित मार्ग, बेरोकटोक दौड़ते रहो, कोई पूछने वाला नहीं। वाहन पर पुलिस का स्टिकर देखकर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी उसे रोकने के बजाय निकलने को कह लेता है। शिमला शहर के वर्जित व प्रतिबंधित मार्गों पर सबसे ज्यादा पुलिस कर्मचारियों के वाहन ही बिना परमिट के दौड़ रहे हैं। एसपी सोनल अग्निहोत्री ने कहा कि रिट्स सिनेमा के पास केवल वाहनों के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट है। शहर के किसी भी सील्ड मार्ग पर वाहनों को पार्क नहीं किया जा सकता। रिट्स सिनेमा के पास ड्रॉपिंग प्वाइंट पर केवल 10 मिनट तक एचआरटीसी की टैक्सी को खड़ा करने की इजाजत है।
March 6th, 2011

No comments:

Post a Comment