Sunday, 27 March 2011

बेटी संग मकलोडगंज पहुंचीं सुष्मिता सेन

धर्मशाला — धौलाधार की हसीन वादियों को निहारने के लिए बालीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी गोद ली बेटी सहित मकलोडगंज पहंुच गई हैं। सोमवार को उनका धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने का कार्यक्रम है। वर्ष 1994 की मिस यूनिवर्स यहां 31 मार्च तक रुकेंगी। दिल्ली से किंग फिशर की उड़ान से रविवार साढ़े चार बजे गगल एयरपोर्ट पहंुचीं सुष्मिता सेन मकलोडगंज के एशिया हैल्थ रिजार्ट में ठहरी हैं। परिवार के पांच लोग उनके साथ आए हैं और होटल में तीन कमरे बुक किए हैं। सुष्मिता सेन अपने व्यस्त जीवन के बीच यहां गुरुवार तक छुट्टियां मनाएंगी। इस दौरान वह कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के दर्शन करेंगी। होटल के प्रबंधक अनिरुद्ध गर्ग ने बताया कि सुष्मिता सेन का यह निजी दौरा है। इसके चलते इस दौरान उन्होंने किसी से भी मिलने से मना किया है। एशिया हैल्थ रिजार्ट के बाहर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया में ऐश्वर्या राय को मात दी थी। वर्ष 1996 में पहली फिल्म दस्तक से बालीवुड में दस्तक देने वाली सुष्मिता सेन अब तक चार दर्जन से अधिक फिल्में कर चुकी हैं। इनमें डेविड धवन की बीबी नंबर वन के लिए उन्हें वर्ष 1999 में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है। 36 वर्षीय अविवाहिता सुष्मिता सेन ने एक बच्ची गोद ले रखी है।
March 28th, 2011


No comments:

Post a Comment