नालागढ़ — औद्योगिक कस्बा बद्दी के तहत मल्लपुर में मोटरसाइकिल की अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई, जिससे बद्दी यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे मल्लपुर के पास यह घटना घटी। घटना के वक्त नीरज कुमार टुनकिया (21) पुत्र किशन चंद निवासी देहरा (कांगड़ा) अपने दोस्त साहिल ठाकुर के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर बद्दी की ओर जा रहा था, जैसे ही तेज रफ्तार में उसने एक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश की, वह अनियंत्रित होकर ट्राली की चपेट मंे आ गया। इस भिड़ंत में नीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल ठाकुर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व यूनिवर्सिटी प्रबंधन को दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का रुख किया तथा शव को कब्जे में लेकर कारणों की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद नीरज को स्थानीय अस्पताल पहंुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि साहिल ठाकुर का उपचार चल रहा है। नीरज कुमार टुनकिया बद्दी यूनिवर्सिटी आफ इमर्जिंग साइंसिज एंड टेक्नोलाजी में बीटेक (आईटी) चतुर्थ वर्ष का छात्र था। उसके पिता किशन चंद बैंक में मैनेजर हंै। अपने जिगर के टुकड़े की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिजन नीरज की मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं, उन्हें ढाढस बंधाने आ रहा हर शख्स अपनी आंखों को नम होने से नहीं रोक पा रहा। इस हादसे में घायल साहिल ठाकुर पुत्र जगत राम ठाकुर निवासी शिमला बीटेक के द्वितीय वर्ष का छात्र है। बद्दी यूनिवर्सिटी अपने होनहार छात्र की मौत से गम में है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एके सहजपाल, प्रबंधन, शिक्षक व विद्यार्थियों ने नीरज की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। पुलिस अधीक्षक बद्दी चंद्रशेखर पंडित ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
March 14th, 2011
No comments:
Post a Comment