Sunday, 13 March 2011

नालागढ़ में ट्रैफिक प्लान पर कसरत तेज

नालागढ़ — शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुव्यवस्थित बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। स्थानीय प्रशासन यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यातायात प्लान के अंतर्गत कार्य करने में जुट गया है। यातायात प्लान बनाने के लिए शहर के कुछ लोगों ने पहले ही अपनी राय प्रशासन के पास दे दी है, वहीं प्रशासन ने इस प्लान को कारगार ढंग से लागू करने के लिए नगर व्यापार मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों सहित ट्रक यूनियन व टैक्सी यूनियन सहित शहर के गणमान्य लोगों की बैठक आमंत्रित की गई थी, जिसमें इन लोगों ने अपने—अपने सुझाव प्रशासन को सौंपे।  एसडीएम नालागढ़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एएसपी नालागढ़ वीना भारती, नगर परिषद अध्यक्ष अलका वर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, नप के ईओ सहित पार्षद, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष ज्ञान सिंह, महासचिव विद्या रतन चौधरी, टैक्सी यूनियन के प्रधान बग्गा सिंह व नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगरनाथ बस्सी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इन लोगों ने प्रशासन को अपने—अपने सुझाव दिए, ताकि शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके। गौरतलब है कि पिछले काफी सालों से शहर की आबादी में भारी इजाफा हुआ है, वहीं बाजार भी संकरे हो गए हैं, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों सहित खरीददारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे खासकर बुजुर्गों, महिलाओं, स्कूली बच्चों आदि को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने एक यातायात प्लान के तहत इससे निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है। इस बारे में एसडीएम नालागढ़ शुभकरण सिंह ने बताया कि शहर की यातायात को सुव्यवस्थित ढंग से बनाने के लिए यातायात प्लान पर प्रशासन कार्य कर रहा है और इसके लिए एक बैठक का भी आयोजन किया गया। लोगों के सुझावों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115 के तहत कारगार ढंग से लागू करने के लिए डीसी सोलन को भेजा जाएगा।
March 14th, 2011

No comments:

Post a Comment