Tuesday, 1 March 2011

मेलिसा-बेल सर्वश्रेष्ठ

फिल्म ‘दि फाइटर’ में मां की यादगार भूमिका निभाने वाली मेलिसा लियो को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री और इसी फिल्म के लिए क्रिस्टियन बेल को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है। मेलिसा और बेल दोनों के लिए यह पहला ऑस्कर था। 50 वर्षीय मेलिसा को दिग्गज कलाकार किर्क डगलस ने पुरस्कार दिया। भावुक मेलिसा ने कहा कि मैं जानती हूं कि यहां बहुत सारे लोगों ने मेरे बारे में अच्छी-अच्छी बातें की हैं, लेकिन लंबे समय के बाद खुद को सहज नहीं पा रही हूं। बेल ने अभिनेत्री रीज विदरस्पून के हाथों से पुरस्कार ग्रहण किया। उन्होंने अपने परिजनों और फिल्म से जुड़े लोगों का आभार जताने के
साथ ही मेलिसा को भी धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment