Tuesday, 1 March 2011

तहसीलदार नालागढ़ को विदाई

नालागढ़ — नालागढ़ में तहसीलदार के पद पर कार्यरत बग्गा राम चौधरी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने 37 वर्षों तक विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के मौके पर अधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा बैंडबाजे के साथ उनके निवास स्थान तक लाया गया, जहां प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। इनकी सेवानिवृत्ति पर एसडीएम नालागढ़ शुभकरण सिंह, एसडीएम चुवाड़ी शिवकृष्ण पराशर एसडीएम नूरपुर सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार बीआर सुमन, सेवानिवृत्त सहायक निदेशक राजस्व आरएल राव, पीसीसी सदस्य लखविंद्र राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणविजय ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष बलविंदर ठाकुर, डा. अजीत पाल जैन, हंसराज भारद्वाज, पीएनबी के वरिष्ठ मैनेजर एस आर रघुवंशी, बीबीएनआईए के विजय अरोड़ा, यशवंत गुलेरिया, अश्वनी शर्मा आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment